History, asked by adarshapandu855, 10 months ago

सम्राट कहानीकार किसे कहता है यह हिंदुस्तान

Answers

Answered by shishir303
2

मुंशी प्रेमचंद को सम्राट कहानीकार कहता है ये हिंदुस्तान।

Explanation:

मुंशी प्रेमचंद हिंदी के सबसे बड़े और महान लेखकों में से एक थे। उन्होंने अनेक कहानियां और उपन्यास लिखे हैं। उनका मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव था और वह प्रेमचंद के नाम से हिंदी में लेखन कार्य करते थे और उन्होंने उर्दू में नवाब राय नाम से लेखन कार्य किया है।

मुंशी प्रेमचंद को कहानी और उपन्यास के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के कारण कहानी सम्राट या उपन्यास सम्राट कहकर पुकारा जाता है। उनकी कहानियां आम भारतीय जन-जीवन से जुड़ी होती थीं, जिसमें भारत के निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की व्यथा छुपी होती थी। इस कारण उनकी कहानियां आम जनमानस ने बेहद लोकप्रिय होती थीं।

प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लमही गांव में हुआ था। उनके द्वारा रचित उपन्यासों में गोदान, निर्मला, कर्मभूमि, रंगभूमि, गबन, मंगलसूत्र, कायाकल्प आदि प्रमुख हैं तथा उनके द्वारा रचित कहानियों में पंच परमेश्वर, दो बैलों की कथा, ईदगाह, बड़े भाई साहब, पूस की रात, बूढ़ी काकी, मंत्र, कफन आदि बेहद प्रसिद्ध हैं।

Answered by upendrasingh150962
1

munshi premchand

is a write answer

Similar questions