Hindi, asked by aadibarle, 3 months ago

समास का अर्थ लिखिए उसके प्रकार बतलाइये और उदाहरण सहित समझाइये​

Answers

Answered by umangbatra09
2

Answer:

समास का तात्पर्य है 'संक्षिप्तीकरण'। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – 'रसोई के लिए घर' इसे हम 'रसोईघर' भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत में प्रयोग होता है।

समास के उदाहरण :

कमल के सामान चरण : चरणकमल

रसोई के लिए घर : रसोईघर

घोड़े पर सवार : घुड़सवार

देश का भक्त : देशभक्त

राजा का पुत्र : राजपुत्र आदि।

मूर्ति को बनाने वाला : मूर्तिकार।

यथामति : मति के अनुसार।

Answered by vshah3576
0

Answer:

जब संज्ञा तथा सर्वनाम के अनेक पद मिल कर एक पद बनाएं तथा उनमें विभक्ति चिह्न आदि का लॉक कर दिया जाए तो वह समास होता है।

समास छः प्रकार के होते हैं:-

  1. अव्ययीभाव समास : जैसे- यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार
  2. तत्पुरुष समास: जैसे- शरणागत - शरण को आया
  3. कर्मधारय समास: जैसे- महाराज - महान है जो राजा
  4. द्विगु समास: जैसे- चौराहा - चार राहों का समाहार
  5. द्वंद समास: जैसे- माता- पिता- माता और पिता
  6. बहुव्रीहि समास: जैसे- नीलकंठ -नीला है कंठ जिसका सेवा

Explanation:

hope this answer will help you .

Similar questions