समास के बारे में पाँच-पाँच उदाहरण लिखिए ।
Answers
अव्ययीभाव समास -> जब समास में सम्मिलित पूर्वपद अव्यय हो तथा उसके योग से पूर्ण समस्तपद अव्यय बन जाए तो अव्ययीभाव समास समास होता है | जैसे-
स्थान के अनुसार यथास्थान
निडर दर से रहित
नि:संदेह संदेह से रहित
प्रतिदिन दिन दिन
अनुरूप रूप के योग
तत्पुरुष समास-> जिस समास में सम्मिलित शब्दों के अर्थ की दृष्टि से पूर्वपद गौण और उत्तरपद प्रधान हो, तो उसे तत्पुरुष समास होता है | जैसे-
स्थान के अनुसार यथास्थान
गंगाजल गंगा का जल
देवस्थान देव का स्थान
राजकुमार राजा का कुमार|
द्वंद्व समास-> जिस समास के दोनों खंड समान हों, कोई प्रधान- गौण न हो, उसे द्वंद्व समास कहते हैं | इनको मिलाने वाले समुच्चयबोधक अव्यय का लोप हो जाता है | जैसे –
सुख और दुःख = सुख-दुःख
माता और पिता = माता-पिता
दिन और रात = दिनरात|