Hindi, asked by pawarrohit2916, 4 months ago

समास का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by Krishakyada
1

Explanation:

compound is called samaas in hindi

Answered by itztalentedprincess
2

प्रश्न:-

  • समास का क्या अर्थ है?

उत्तर:-

  • दो या दो से अधिक शब्दों अथवा वाक्यांशों को मिलाकर संक्षिप्त करने की विधि समास कहलाती है I

समास के भेद-

अर्थ के आधार पर समास के भेज 6 प्रकार के होते हैं I

  • 1. तत्पुरुष समास- जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है और पहले खंड के विभक्ति चिन्हों का लोपकर दिया जाता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं I जैसे-

राजा का कुमार= राजकुमार जेब के लिए खर्च= जेबखर्च

तत्पुरुष समास के भेद- व्यक्तियों के नामों के अनुसार छह: वेद है I

1. कर्म तत्पुरुष- इसमें कर्म कारक की विभक्ति (को) का लॉक हो जाता है I

2. करण तत्पुरुष- इसमें करण कारक की विभक्ति (से) का लोप हो जाता है I

3. संप्रदान तत्पुरुष- इससे प्रदान की व्यक्ति (के लिए) का लोप पाया जाता है I

4. अपादान तत्पुरुष- इसमें अपादान कारक की विभक्ति (से) का लोप पाया जाता है I

5. संबंध तत्पुरुष - इसमें संबंध कारक की विभक्ति (का, के, की) लोप पाया जाता है I

  • अधिकरण तत्पुरुष- इसमें अधिकरण तत्पुरुष की विभक्ति (मैं) का लोप पाया जाता है I

  • 2. अव्ययीभाव समास- अव्ययीभाव समास का शाब्दिक अर्थ है अव्यय हो जाना I इसमें पहला खंड अवयव प्रधान होता है और समस्तपद से अव्यय का बोध होता है I अव्ययीभाव समास में कुछ शब्द लोग हो जाते हैं और उनके बदले पहले अव्यय आ जाता है I

  • 3. कर्मधारय समास- जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह 'कर्मधारय समास' कहलाता है।

  • 4. द्विगु समास- जहां पहला पद संख्यावाचक हो और समस्त पद समूहवाचक हो, उसे द्विगु समास कहते हैं I

  • 5. द्वंद्व समास- जहां दोनों पद प्रधान हो तथा "और" लगाने से विग्रह हो, वह द्वंद्व समास होता है I

  • 6. बहुव्रीहि समास- जिस समाज में दोनों पद प्रधान ना होकर किसी तीसरे अर्थ की ओर संकेत करते हैं तथा यह तीसरा पद ही प्रधान होता है, उसे बव्रीहि समास कहा जाता है I

______________________________________________

हिंदी व्याकरण से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न:-

प्रश्न:-

लोकोक्ति व पांच मुहावरों का संकलन कर वाक्य बनाइए I

उत्तर:-

मुहावरा किसे कहते हैं?

  • मुहावरे लाक्षणिक अर्थ युक्त पदबंध होते हैं I इनके प्रयोग से भाषा प्रभावशाली हो जाती है I

लोकोक्ति किसे कहते हैं?

  • लोकोक्ति संपूर्ण वाकी होता है I इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है I यह एक तीखी कहावत है I

मुहावरा:-

  • 1. आंख का तारा - बहुत प्यारा
  • वाक्य प्रयोग- आयुष अपने माता पिता की आंख का तारा है I

लोकोक्ति:-

  • 1. ऊंची दुकान, फीका पकवान- ऊपरी दिखावा
  • वाक्य प्रयोग- उस स्कूल में ना अच्छी पढ़ाई है I और ना ही खेलों का प्रबंध बस समझ लो ऊंची द, कान फीका पकवान I

__________________________________________________________

विलोम शब्द:-

  • विपरीत अर्थ अर्थ उल्टा, या विलोम I शब्दों को विपरीत अर्थ देने वाले शब्द विलोम शब्द कहलाते हैं I

कुछ उदाहरण:-

  • अर्थ -अनर्थ

  • असुर- सूर

  • चढ़ना - उतरना

  • उधार - नकद

  • निंदा - प्रशंसा

  • विजय - पराजय

  • हानि - लाभ

  • आज्ञा - अवज्ञा

  • एक - अनेक

  • कपूत - सपूत

  • पराधीन - स्वाधीन

  • यश - अपयश

  • देव -दानव

  • सार्थक- निरर्थक

  • अपेक्षा -उपेक्षा

  • आयात -निर्यात

  • इनकार -स्वीकार

  • आदर -अनादर

  • मित्र -शत्रु

  • तरल -ठोस उतार-चढ़ाव

  • उपस्थित -अनुपस्थित

  • आदान-प्रदान

  • आवश्यक -अनावश्यक

  • कंजूस - दानी

  • राजा -रंक

  • क्रय -विक्रय

  • निकट -दूर

  • सजीव- निर्जीव

  • लिखित - मौखिक

  • अपना- पराया

  • दोस्त -दुश्मन

  • इज्जत - बेइज्जत

  • चंचल - शांत

  • दूर - पास

  • पूरब- पश्चिम

  • सुना -अनसुना

  • गुण -दोष

  • सरल- जटिल

  • एकता -फुट

  • कठोर -मधुर

  • अंधेरा- उजाला

  • नवीन- प्राचीन

  • बनाना- बिगड़ना

  • बीमार -स्वस्थ

  • नया- पुराना

इसी तरह और भी विलोम शब्द होते हैं I

________________________________________________________


Saby123: Wonderful !
Similar questions