Hindi, asked by sarvang65, 8 months ago

समास की परिभाषा एवं उसके प्रकार
उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by PRIME11111
14

Answer:

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।

समास के छः प्रकार के होते है :

तत्पुरुष समास - धर्म का ग्रन्थ : धर्मग्रन्थ

अव्ययीभाव समास - आजन्म: जन्म से लेकर

कर्मधारय समास - महादेव : महान है जो देव

द्विगु समास - दोपहर : दो पहरों का समाहार

द्वंद्व समास - अपना-पराया : अपना और पराया

बहुव्रीहि समास - दशानन : दस हैं आनन जिसके

Answered by saif188
6

Answer:

समा: दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते है।

समास के 6 भेद होते हैं:-

1) कर्म तत्पुरुष समास:- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं 'को' चिन्ह का लोप हो उसे कर्म तत्पुरुष समास कहते हैं।

उदारण- ) जेबकतरा- जेब को कतरनेवाला

) यशप्राप्त- यश को प्राप्त

2) करण तत्पुरुष समास:- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं 'से' चिन्द का लोप हो उसे करण तत्पुरष समास कहते है।

उदाहरण:- ) प्रेमाकुल- प्रेम से आकुल

) कष्टसाध्य- कष्ट से साध्य

3) संप्रदान तत्पुरुष समास:- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं 'के लिए' चिन्ह का लोप हो उसे संप्रदान तपुरुष समास कहते है।

उदाहरण:- क) मार्गव्यय- मार्ग के लिए व्यय

) रसोईघर- रसोई के लिए घर

4) अपादान तत्पुरुष समास:- जिस समास का उत्तरपद हो और पूर्वपद गौण एवं 'से' चिन्ह का लोप हो उसे अपादान तत्पुरुष समास कहते हैं।

उदाहरण:- ) कर्महीन- कर्म से हीन

ख) पदच्युत- पद से च्युत

5) संबंध तत्पुरुष समास:- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं 'का', 'के', 'की' चिन्ह का लोप हो उसे संबंध तत्पुरुष समास कहते हैं।

उदाहरण:- ) राजकुमार- राजा का कुमार

) राजपुत्र- राजा का पुत्र

6) अधिकरण त्पुरुष समा:- जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं 'में' और 'पर' चिन्ह का लोप हो उसे अधिकरण तत्पुरुष समास कहते हैं।

उदाहरण:- ) जगबीती- जग पर बीती

) शरणागत- शरण में आगत

Thanks for reading!!!!

Please... follow me if you're an Anime fan!!!!

Cause' my goal is to follow every last Anime fan on brainly!!!!

Hope it helps!!!!

Please... mark it as brainliest!!!!

And please... give thanks if you love it!!!!

Similar questions