समास किसे कहते है ? इसके भेदो को नाम लिखिऐ
Answers
Answered by
3
समास का शाब्दिक अर्थ है – ‘संक्षेप’| दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य नए शब्द की रचना करते है ,उसे समास कहते है अर्थात दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने नए अथवा सार्थक शब्द को समास कहते है
दूसरे शब्दों में – जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है ,उसे समास कहते है|जैसे
1. स्नान के लिए गृह = स्नानगृह
2. दश है जिसके आनन में = दशानन
3. राजा का पुत्र = राजपुत्र
4. घोड़े पर सवार = घुड़सवार
इनमे दो शब्द (पद ) है , पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं |
समास के प्रकार
समास के चार प्रकार है
1. तत्पुरुष समास
2. बहुव्रीहि समास
3. द्वंद्व समास
4. अव्ययीभाव समास
मुझे विश्वास है कि ये सही उत्तर होगा । कृपया करके मुझे Follow करे तथा मुझे Brainlist अंकित करें ।
दूसरे शब्दों में – जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है ,उसे समास कहते है|जैसे
1. स्नान के लिए गृह = स्नानगृह
2. दश है जिसके आनन में = दशानन
3. राजा का पुत्र = राजपुत्र
4. घोड़े पर सवार = घुड़सवार
इनमे दो शब्द (पद ) है , पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं |
समास के प्रकार
समास के चार प्रकार है
1. तत्पुरुष समास
2. बहुव्रीहि समास
3. द्वंद्व समास
4. अव्ययीभाव समास
मुझे विश्वास है कि ये सही उत्तर होगा । कृपया करके मुझे Follow करे तथा मुझे Brainlist अंकित करें ।
Answered by
2
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता
Similar questions
Math,
7 months ago
Math,
7 months ago
Social Sciences,
7 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago