Hindi, asked by kushalmeshram91, 2 months ago

समास किसे कहते हैं समास के प्रकारों का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by imraushanraaz
0

Explanation:

समास किसे कहते है समाज की परिभाषा और समास के भेद बताने की कोशिश की है

समास की परिभाषा ➔ दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं l जैसे पितांबर, यथाविधि, दशानन, चौराहा आदि l

समास के छह भेद होते हैं —

❍ तत्पुरुष समास

❍ कर्मधारय समास

❍ द्विगु समास

❍ बहुव्रीहि समास

❍ द्वंद्व समास

❍ अव्ययीभाव समास

1-तत्पुरुष समास ➟

तत्पुरुष समास में दूसरा पद प्रधान होता है l जैसे – दीनानाथ, पुस्तकालय, रसोईघर, देशभक्त इत्यादि l

2-कर्मधारय समास ➟

कर्मधारय समास में पहला पद दूसरे पद की विशेषता बताता है या उनके बीच उपमेय-उपमान का संबंध होता है l जैसे –

नीलगगन = नीला गगन

चंद्रमुखी = चंद्र के समान मुख

सत्याग्रह = सत्य के लिए आग्रह

3-द्विगु समास ➟

द्विगु समास के दोनों पदों में से पहला पद संख्यावाचक होता है l जैसे :- तिरंगा, त्रिकोण, त्रिभुज, चौराहा इत्यादि l

4- बहुव्रीहि समास ➟

बहुव्रीहि समास में दोनों पद गौन होते हैं तथा कोई अन्य पद प्रधान हो जाता है l जैसे :-

पितांबर = पीला है जिसका वस्त्र अर्थात = विष्णु

दशानन = दस है मुख जिसके अर्थात = रावण

5-द्वंद समास ➟

द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं l जैसे :- भाई-बहन, माता-पिता, सुख-दुख आदि l

6- अव्ययीभाव समास ➟

जिस समास में पहला पद प्रधान हो और समस्तपद अव्यय हो उसे अवयवीभाव समास कहते हैं l जैसे :- प्रतिदिन रातों-रात यथाशक्ति आदि

Similar questions