Hindi, asked by chetansharda, 4 months ago

समास किसे कहते हैं? उदाहरण स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by bajpainaveen91
3

Answer:

udahran- pati-patni

char raho vala

teen rango ka

Attachments:
Answered by ItzSuperBranded03
2

समास का अर्थ है ‘संक्षिप्तीकरण’। हिन्दी व्याकरण में समास का शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप; जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को हिन्दी में समास कहते हैं।

समास के उदाहरण:-

रसोई के लिए घर इसे हम रसोईघर भी कह सकते हैं।

‘राजा का पुत्र’ – राजपुत्र

समास रचना में दो पद होते हैं , पहले पद को ‘पूर्वपद ‘ कहा जाता है और दूसरे पद को ‘उत्तरपद ‘ कहा जाता है। इन दोनों से जो नया शब्द बनता है वो समस्त पद कहलाता है।

जैसे :-

रसोई के लिए घर = रसोईघर

हाथ के लिए कड़ी = हथकड़ी

नील और कमल = नीलकमल

रजा का पुत्र = राजपुत्र

{ \huge{ \red{ \ hope \: this \: helps \: u}}} \\  \\  \\  \\ {{ \huge{ \pink{ \boxed{ \ brainlist \: please}}}}}

Similar questions