Hindi, asked by 18Aman91071, 1 year ago

समास के सभी प्रकारों के दो-दो उदाहरण दीजिए

Answers

Answered by ChelsiNegi
32
Hope it's helps................
Attachments:
Answered by Anonymous
66
नमस्कार अमन.....!
आपका उत्तर यह रहा -:

☆ समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं |

जैसे -- पिताम्बर, यथाविधि आदि |

समाय के छह भेद होते हैं --

1.) तत्पुरुष समास
2.) कर्मधारय समास
3.) द्रविगु समास
4.) बहुब्रीहि समास
5.) द्वंद्व समास
6.) अव्ययीभाव समास

______________________________

1.☞ तत्पुरुष समास - तत्पुरुष समास में दूसरा पद प्रधान होता है |

जैसे --

( सम्सत पद ) -------- ( विग्रह )
• पुस्तकालय ---- पुस्तक का आलय
• रसोईघर ---- रसोई के लिए घर
• देशभक्त ---- देश का भक्त

______________________________

2.☞ कर्मधारय समास - कर्मधारय समास में पहला पद दूसरे पद की विशेषता बताता है |

जैसे --

( समस्त पद ) -------- ( विग्रह )
• कमलनयन ---- कमल के समान
• नीलकमल ---- नीला कमल
• चंद्रवदन ---- चंद्र के समान शरीर

______________________________

3.☞ द्रविगु समास - द्रविगु समास के दो पदों में पहला पद संख्यावाचक होता है |

जैसे -- तिरंगा, त्रिकोण, त्रिभुज, चौराहा, अठन्नी, चवन्नी आदि |

______________________________

4.☞ बहुब्रिहि समास - बहुब्रीहि समास में दोनों पद गौण होते हैं तथा अन्य पद प्रधान हो जाता है |

जैसे --

( समस्त पद ) ------ ( विग्रह ) ------ ( अन्य पद )
• त्रिलोचन ---- तीन है जिसके नयन ---- शिव
• पितांबर ---- पीला है जिसका वस्त्र ---- विष्णु
• दशानन ---- दस है जिसके आनन ---- रावण

______________________________

5.☞ द्वंद्व समास - द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा इनके बीच 'और' शब्द का लोप होता
है |

जैसे-- भाई-बहन, माता-पिता, सुख-दुख, पाप-पुण्य आदि |

______________________________

6.☞ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो और समस्त पद अव्यय हो, उसे अव्ययीभाव कहते हैं |

जैसे -- प्रतिदिन, साफ़-साफ़, आजन्म, रातोंरात, यथाशक्ति आदि |

______________________________

(-:धन्यवाद.....!
☆ आशा करती हूं कि आप मेरे इस उत्तर से संतुष्ट
होंगे |
Similar questions