Hindi, asked by rajubai630, 10 months ago

समास समझा दो भाई कोई​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

समास

परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक पदों ( शब्दों ) के मेल को समास कहते हैं ।

Explanation:

समास के भेद

संयोग की दृष्टि से समास के 6 भेद होते हैं :--

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. बहुव्रीहि समास
  6. द्वंद्व समास

▪️अव्ययीभाव समास

जिस समाज में पहला पद अव्यय हो तथा उसके योग से समस्त पद भी अव्यय बन जाए , तो उसे अव्ययीभाव समास कहेंगे ।

▪️ तत्पुरुष समास

जिस समास में उत्तरपद ( दूसरा‌ शब्द ) प्रधान हो ,‌ उसे तत्पुरुष समास कहते हैं ।

▪️ कर्मधारय समास

जिस समाज में उत्तर पद प्रधान होता था विशेषण - विशेष्य या उपमेय - उपमान का संबंध हो उसे कर्मधारय समास कहते हैं ।

▪️ द्विगु समास

जिस समाज में पहला पद संख्यावाची हो तथा समस्त पद समूह का बोध कराएं , उसे द्विगु समास कहते हैं ।

▪️ बहुव्रीहि समास

जिस समाज के समस्त पद का कोई भी पद प्रधान ना होकर कोई अन्य पद प्रधान हो , उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं ।

▪️ द्वंद्व समास

जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं और कोई गौन पद नहीं होता , उसे द्वंव्द समास कहते हैं ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions