Hindi, asked by Deppak3990, 9 hours ago

समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए 1 राजबंदी

Answers

Answered by mad210203
0

राज + बंदी (षष्ठी तत्पुरुष समास)

Explanation:

  • व्यधिकरण तत्पुरुष- वह तत्पुरुष, जिसमें प्रयुक्त पदों में से पहला पद कर्ताकारक का नहीं हो। ‘इस तत्पुरुष को केवल तत्पुरुष भी कहा जाता है। इस समास को पहले पद में लगे कारक चिह्नों के नाम पर ही पुकारा जाता है। ‘कर्ता’ और ‘संबोधन’ को छोड़कर बाकी सभी कारकों से संबद्ध तत्पुरुष समास बनाए जाते हैं। इसके निम्नलिखित प्रकार होते हैं-
  • षष्ठी तत्पुरुष समाससंबंध: जिसके प्रथम पद के साथ संबंधकारक के चिह्न (का, के, की) लगे हों। जैसे-
  1. राजकुमार = राजा का कुमार
  2. पराधीन = पर के अधीन आदि।
  • षष्ठ्यन्त सुबन्त का समर्थ सुबन्त के साथ समास होता है, परन्तु; 'यतश्च निर्धारणम्' सूत्र से निर्धारण में होनेवाली षष्ठी विभक्ति का समास नहीं होता। जैसे- कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः इसमें समास नहीं हुआ है।
Similar questions