समास-विग्रह करके समास का नाम लिखें।
(1) सद्धर्म
(i) दुरात्मा
(i) कालीमिर्च
(iv) अधपका
* * * * * * *
(५) पूजाघर
(vi) शरणागत
(vii) आनंदमान
(vii) मुखचंद्र
(ix) आपबीती
(४) लखपति
(xi) घुड़दौड़
Answers
सद्धर्म = सत् है जो धर्म (तत्पुरुष समास )
दुरात्मा = बुरी है जिसकी आत्मा (तत्पुरुष समास )
कालीमिर्च = काली है जो मिर्च (तत्पुरुष समास )
अधपका = आधा है जो पका (तत्पुरुष समास )
पूजाघर = पुजा के लिए घर (तत्पुरुष समास )
शरणागत = शरण में आया हुआ (तत्पुरुष समास )
आनंदमान = आनंद में मग्न (तत्पुरुष समास )
मुखचंद्र = मुख के समान चंद्र (तत्पुरुष समास )
आपबीती = आप (अपने ) पर बीती (तत्पुरुष समास )
लखपति = लाखों का पति (मालिक) (तत्पुरुष समास )
घुड़दौड़ = घोड़ों की दौड़ (तत्पुरुष समास )
समास की परिभाषा : -
'समास' शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है 'छोटा रूप'। अतः जब दो या दो से अधिक शब्द (पद) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते है, उसे समास, सामाजिक शब्द या समस्त पद कहते है।
जैस : 'रसोई के लिए घर' शब्दों में से 'के लिए' विभक्त का लोप करने पर नया शब्द बना 'रसोई घर', जो एक सामासिक शब्द है।
समास छः प्रकार के होते है :-
1. अव्ययीभाव समास
2. तत्पुरुष समास
3. द्वन्द्व समास
4. बहुब्रीहि समास
5. द्विगु समास
6. कर्म धारय समास
तत्पुरुष समास : -
तत्पुरुष समास में दूसरा पद (पर पद) प्रधान होता है अर्थात् विभक्ति का लिंग, वचन दूसरे पद के अनुसार होता है। इसका विग्रह करने पर कर्ता व सम्बोधन की विभक्तियों (ने,हे,ओ,अरे) के अतिरिक्त किसी भी कारक की विभक्त प्रयुक्त होती है तथा विभक्तियों के अनुसार ही इसके उपभेद होते है