Hindi, asked by monigupta046, 4 months ago

समास विग्रह और समास का नाम लिखिए हर क्षण​

Answers

Answered by JaiMatadiSarthak
3

Answer:

समास’ का अर्थ है – शब्दों को पास-पास बिठाना, जिससे कम शब्दों का प्रयोग करके अधिक अर्थ प्राप्त किया जा सके।

ऐसा करने के लिए पदों में प्रयुक्त परसर्ग चिह्न हटा लिये जाते हैं तथा विग्रह करते समय उन्हीं परसर्ग चिह्नों को पुनः लगा लिया जाता है।

जैसे-’पाठ के लिए शाला’ इस पद से परसर्ग चिह्न ’के लिए’ हटा लेने पर ’पाठशाला’ शेष बचता है। इसे समस्त पद कहते हैं।

विग्रह करते समय इस समस्त पद में पुनः परसर्ग चिह्न लगा देते हैं। संक्षिप्तता की दृष्टि से ’समास’ अत्यन्त उपयोगी है।

’’दो या दो से अधिक शब्दों के विभक्ति चिह्नों आदि का लोप करके शब्दों के मेल से बना हुआ पद ’समस्त पद’ कहलाता है।

’’विभक्ति विहीन दो या दो से अधिक शब्दों के सार्थक योग को समास(samas) कहते हैं।’’

समास युक्त पद को ’समस्त पद’ कहते हैं।

विग्रह करने पर समस्त पद के दो या दो से अधिक शब्द बन जाते हैं। इनमें विभक्ति-चिह्न लगाकर अर्थ ग्रहण किया जाता है। जैसे

Explanation:

Mark me as a

Attachments:
Similar questions