समांतर चतुर्भुज ABCD की एक भुजा AB को एक बिन्दु P तक बढ़ाया गया है। A से होकर CP के समांतर खींची गई रेखा बढ़ाई गई CB को Q पर मिलती है और फिर समांतर चतुर्भुज PBQR को पूरा किया गया है (देखिए आकृति 9.26)। दर्शाइए कि है। [संकेत: AC और PQ को मिलाइए। अब ar (ACQ) और ar (APQ) की तुलना कीजिए।]
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
दिया है :
दो समांतर चतुर्भुज ABCD तथा PBQR है।
सिद्ध करना है :
ar (ABCD) = ar (PBQR).
उपपत्ति :
AC तथा PQ को मिलाते हैं।
अब, △ACQ तथा △APQ समान आधार AQ तथा समान समांतर रेखाओं AQ तथा CP के मध्य स्थित है।
∴ ar(△ACQ) = ar(△APQ)
ar(△ACQ) – ar(△ABQ) = ar(△APQ) – ar(△ABQ)
[दोनों पक्षों में ar(△ABQ) घटाने पर]
ar(△ABC) = ar(△QBP) ………... (i)
चूंकि , AC तथा QP क्रमशः समांतर चतुर्भुज ABCD तथा PBQR के विकर्ण है।
अतः
ar(ABC) = 1/2 ar(ABCD) ……... (ii)
[चूंकि एक समांतर चतुर्भुज का विकर्ण इसे बराबर क्षेत्रफलों के दो त्रिभुजों में विभाजित करता है]
तथा ar(QBP) = 1/2 ar(PBQR) ……….(iii)
समी (i), (ii) तथा (ii) से,
1/2 ar(||gm ABCD) = 1/2 ar(||gm PBQR)
ar(||gm ABCD) = ar(||gm PBQR)
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
XY त्रिभुज ABC की भुजा BC के समांतर एक रेखा है। यदि और रेखा XY से क्रमश: E और F पर मिलती हैं, तो दर्शाइए किः
.
https://brainly.in/question/10576018
बिन्दु D और E क्रमशः है। दर्शाइए कि है।
https://brainly.in/question/10575153