Math, asked by gudiyajayswal123, 3 months ago

समांतर चतुर्भुज के कोई तीन गुण लिखिए

Answers

Answered by RvChaudharY50
28

प्रश्न :- समांतर चतुर्भुज के कोई तीन गुण लिखिए ?

उतर :-

समांतर चतुर्भुज(parallelogram) के तीन गुण :-

  1. समांतर चतुर्भुज की आमने सामने की भुजाएं बराबर और समान्तर(यानी की parallel) होती हैं ।
  2. समांतर चतुर्भुज के आमने सामने कोण भी बराबर होते है l
  3. विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं ।
  4. समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार * लंब l

यह भी देखें :-

(iv) दो घनों को आपस में जोड़ने पर

(v) आँकड़ों में सर्वाधिक बारम्बारता वाला पद

प्राप्त होता है।

कहलाता है

https://brainly.in/question/38685489

Answered by kaushanimisra97
0

Answer: समांतर चतुर्भुज के तीन गुण है -

  • समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ लंबाई में बराबर होती हैं।

  • समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण माप में बराबर होते हैं।

  • समांतर चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं।

explanation: विस्तार मे कहे तो -

  • समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ समानांतर और लंबाई में बराबर होती हैं। इसका अर्थ यह है कि यदि आप विपरीत भुजाओं के एक युग्म की लंबाई नापें, तो आपको विपरीत भुजाओं के दूसरे युग्म के लिए समान माप प्राप्त होगा।

  • समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण भी माप में बराबर होते हैं। उदाहरण के लिए, यदि एक कोण 45 डिग्री मापता है, तो विपरीत कोण भी 45 डिग्री मापेगा।

  • समांतर चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं, अर्थात वे एक दूसरे को दो समान भागों में विभाजित करते हैं। जब आप समांतर चतुर्भुज के विकर्णों को खींचते हैं, तो वे समांतर चतुर्भुज के केंद्र को काटेंगे और उनकी लंबाई समान होगी।

इन गुणों के अलावा, एक समांतर चतुर्भुज में विपरीत भुजाओं के समानांतर होने और विपरीत कोणों के बराबर होने का गुण भी होता है। समांतर चतुर्भुज के आंतरिक कोणों का योग 360 डिग्री होता है।

Learn more about समांतर चतुर्भुज here - https://brainly.in/question/10538887

Learn more about examples समांतर चतुर्भुज here - https://brainly.in/question/11175638

Project code - #SPJ2

Similar questions