Hindi, asked by ravina2484, 1 year ago

समुद्र के गुस्से की क्या वजह थी? उसने आपना गुस्सा कैसे निकाला? class10th hindi plz answer

Answers

Answered by Padmapriyagirija77
179

बड़े-बड़े बिल्डर समुद्र को धीरे-धीरे पीछे धकेल कर उसकी जमीन पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाते जा रहे थे। जब इन बिल्डरों ने समुंद्र की सारी जगह अधिकार करना चाहा तो समुंद्र को गुस्सा आ गया। उसने अपना गुस्सा निकालने के लिए एक रात तीन समुद्री जहाजों को उठाकर तीन अलग अलग दिशाओं में फेंक दिया यह जहाज वर्ली के समुद्र के किनारे पर आकर गिरा, दूसरा कार्टर रोड के सामने गिरा , और तीसरा गेटवे ऑफ इंडिया पर गिरकर बुरी तरह टूट गया। इस प्रकार समुद्र ने गुस्से को प्रकट करके बिल्डरों को चेतावनी दी थी।


Answered by harshitgoyat88
52

Answer:

समुद्र के गुस्से की वजह थी-बिल्डरों की लालच एवं स्वार्थपरता। बिल्डरों ने लालच के कारण सागर के किनारे की भूमि पर बस्तियाँ बसाने के लिए ऊँची-ऊँची इमारतें बनानी शुरू कर दीं। इससे समुद्र का आकार घटता गया और वह सिमटता जा रहा था। मनुष्य के स्वार्थ एवं लालच से समुद्र को गुस्सा आ गया। उसने अपने सीने पर दौड़ती तीन जहाजों को बच्चों की गेंद की भाँति उठाकर फेंक दिया जिससे वे औंधे मुँह गिरकर टूट गए। ये जहाज़ पहले जैसे चलने योग्य न बन सके

Explanation:

Hope it help you

Similar questions