समुद्र तट पर बढती गंदगी के जिम्मेदार हुम पर अनुचेद लेखन
Answers
Answered by
20
Answer:
समुद्र का किनारा एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, लेकिन हमने अभी-अभी वहां का सारा कचरा फेंक दिया है।समुद्री प्रदूषण तब होता है जब रसायन, कण, औद्योगिक, कृषि और रिहायशी कचरा, शोर या आक्रामक जीव महासागर में प्रवेश करते हैं और हानिकारक प्रभाव, या संभवत: हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करते हैं । समुद्री प्रदूषण के ज्यादातर स्रोत थल आधारित होते हैं । प्रदूषण अक्सर कृषि अपवाह या वायु प्रवाह से पैदा हुए कचरे जैसे अस्पष्ट स्रोतों से होता है ।
कई सामर्थ्य जहरीले रसायन सूक्ष्म कणों से चिपक जाते हैं जिनका सेवन प्लवक और नितल जीवसमूह जन्तु करते हैं, जिनमें से ज्यादातर तलछट या फिल्टर फीडर होते हैं । इस तरह जहरीले तत्व समुद्री पदार्थ क्रम में अधिक गाढ़े हो जाते हैं ।साथ ही यह कई समुद्री जानवरों को नुकसान पहुंचाता है।
Similar questions