समुद्र तटीय त्रासदी पर दो मित्रो का संवाद
Answers
समुद्र तटीय त्रासदी पर दो मित्रों का संवाद
Answer:
रोहन: मोहन कितना मज़ा आया इस बार गोवा मज़ा आ गया |
मोहन: बहुत दिनों के बाद सब मिल कर गए अच्छी छुट्टियाँ बिताई सब ने |
रोहन: बस मुझे इस यात्रा पर एक बात बड़ी याद आ रही है |
मोहन: कोन सी बात रोहन |
रोहन: उस दिन जब हम शाम को समुद्र के किनारे बैठ कर बाते कर रहे थे | वह हादसा हुआ था |
मोहन: हाँ यार वह सोच कर मुझे बड़ा दुःख हुआ , जब वह बच्चा समुद्र के बीच में चला गया , वह बिलकुल अकेला था , कितनी मुश्किल से बचाया था उसे |
रोहन: कितनी सारी भीड़ हो गई थी , उसके माता-पिता कितना रो रहे थे , उन्हें देख कर मुझे और बुरा लग रहा था |
मोहन: थोड़ी देर के लिए सब डर गए थे , लेकिन एक लड़के ने उसकी जान बचा ली और उसे बहार ले आया |
रोहन: सच में बहुत कम लोग होते है अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाते है |
मोहन: अच्छा हुआ बच्चा ठीक था | यह देख कर मैं डर गया था |
रोहन: डरने वाली तो थी |
मोहन: बाकी तो हमने बहुत मजे किए |