Hindi, asked by kundansalunkhe15, 7 months ago

समुद्र धीरे-धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं?
1 point
क्योंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए हैं।
क्योंकि बारिश कम हुई ।
क्योंकि पानी कम हो गया ।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण।​

Attachments:

Answers

Answered by aghilan
2

Answer:

क्यूंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए

Answered by franktheruler
0

समुद्र धीरे-धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं क्योंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए है

  • " अब कहां दूसरो के दुख से दुखी होने वाले " पाठ में लेखक ने मानव द्वारा इस प्रकृति कर लिए गए अत्याचारों का वर्णन किया है।
  • लेखक कहते है कि मानव ने अपने स्वार्थ के कारण प्राकृतिक संपदा का हनन किया है, पेड़ पौधों को काटा है।
  • समुद्र सूख रहे है , सिकुड़ रहे है क्योंकि लोगों ने वहां बड़ी बड़ी इमारतें बनानी शुरू कर दी गई हैं।
  • प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, जिसके कारण बारिश कम हो रही है।
  • पृथ्वी पर पानी की कमी होती जा रही है इसका कारण भी मानव ही है। अपनी सुविधाओं के कारण, जीवन की नई शैली, कारखानों का निर्माण इन सभी के कारण वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो गई है और वातावरण प्रदूषित हो गया है।

समुद्र धीरे-धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं क्योंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए है।

#SPJ3

Similar questions