Science, asked by sonimukesh5879, 8 months ago

समुदाय किसे कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

hope it helps

Explanation:

समुदाय उस छोटे या बड़े समूह को कहते हैं, जिसके सभी सदस्य किसी क्षेत्र की सीमा में इस प्रकार समग्र जीवन बिताते हैं, कि वे किसी विशेष हित की पूर्ति मात्र ही नहीं, बल्कि सामान्य जीवन की सभी बुनियादी शर्तों की पूर्ति में पारस्परिक सहयोग करte हैं।

Answered by keshav9686
17
  • \huge\bf\red {\underline{\underline{Answer:-}}}
  • समुदाय की परिभाषा एवं विशेषताएं
  • मकीवर एवं पेज के मुताबिक
  • समुदाय उस छोटे या बड़े समूह को कहते हैं, जिसके सभी सदस्य किसी क्षेत्र की सीमा में इस प्रकार समग्र जीवन बिताते हैं, कि वे किसी विशेष हित की पूर्ति मात्र ही नहीं, बल्कि सामान्य जीवन की सभी बुनियादी शर्तों की पूर्ति में पारस्परिक सहयोग करte हैं।
  • एमरी एस बोगाड्र्स के मुताबिक
  • समुदाय किसी निश्चित क्षेत्र में निवास करने वाला एेसा सामाजिक समूह है, जिसमें कुछ मात्रा में वयं भावना वर्तमान होती है।
  • किम्बाल यंग ने बताया है कि एक समुदाय की पहचान है-समान संस्कृति। समुदाय के सभी सदस्य इसी समान संस्कृति के आदर्शों एवं मूल्यों से निर्देश ग्रहण करते हैं।
  • निष्कर्ष रूप में कहा जा सकता है कि
  • समुदाय एक निश्चित स्थान या भूभाग में रहने वाले व्यक्तियों का एेसा समूह है, जिसकी एक संस्कृति होती है, एक जैसी जीवन प्रणाली होती है, जो अपनी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति समुदाय के भीतर ही पूरी कर लेते हैं। इस प्रकार उनमें वयं भावना होती है और समुदाय के प्रति वफादारी का भाव होता है।
Similar questions