Social Sciences, asked by yuvrajrathoresingh20, 7 months ago

समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण नहीं है

Answers

Answered by gentryamansharma51
37

Explanation:

शिक्षा का समावेशीकरण यह बताता है कि विशेष शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक सामान्य छात्र और एक दिव्यांग को समान शिक्षा प्राप्ति के अवसर मिलने चाहिए। इसमें एक सामान्य छात्र एक दिव्याग छात्र के साथ विद्यालय में अधिकतर समय बिताता है। पहले समावेशी शिक्षा की परिकल्पना सिर्फ विशेष छात्रों के लिए की गई थी लेकिन आधुनिक काल में हर शिक्षक को इस सिद्धांत को विस्तृत दृष्टिकोण में अपनी कक्षा में व्य

\huge\pink{\boxed{\green{\mathfrak{\overbrace{\underbrace{\fcolorbox{red}{aqua}{\underline{\pink{✯Answer✯}}}}}}}}}</p><p>

वहार में लाना चाहिए

Answered by bhatiamona
17

समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण नहीं है

जेंडर और योग्यता के आधार पर बच्चों को अलग बैठाना।

Explanation:

समावेशी शिक्षा में मिस लीना को अपनी कक्षा में जेंडर और योग्यता के आधार पर बच्चों को अलग-अलग बैठाने से बचना चाहिए।

समावेशी शिक्षा से आशय विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थियों और सामान्य विद्यार्थियों को एक साथ शिक्षा देने से है। समावेशी शिक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही पढ़ाया जाए है ताकि विभिन्न क्षमता वाले विकलांग छात्रों को किसी प्रकार का दुःख न हो और वह अपने मन में अपने आप किसी से कम न सोचे और वह समाज के सामान्य वर्ग से समान रूप जुड़ सकें।

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सामान्य एवं विकलांग विद्यार्थियों को साथ बैठाकर सामान्य रूप से पढ़ाया जाता है ताकि सामान्य विद्यार्थी और विभिन्न क्षमता वाले विद्यार्थी में कोई भेदभाव ना रहे और दोनों तरह के विद्यार्थी एक दूसरे को ठीक ढंग से समझते हुए आपसी सहयोग से अपनी पढ़ाई को जारी रखें। विकलांग विद्यार्थी अपने आप को किसी से अलग न समझे और उन्हें मन में किसी प्रकार का दुःख न हो और वह समाज में सब की तरह शामिल हो सके|

Similar questions