Samachar Patra ki upyogita batlati Hue apne bhai ko Patra likhiye in Hindi.
Answers
Answered by
6
12 जनवरी, 2014
विषय: समाचार-पत्र के अध्ययन का महत्त्व
प्रिय सुनील,
खुश रहो।
मनुष्य के जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद और व्यायाम भी आवश्यक है। परंतु विद्यार्थी जीवन में सबसे जरूरी है समाचार-पत्र का नियमित अध्ययन करना। यह हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाता है। साथ ही अपने शहर से लेकर राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक
सभी से हमारा संपर्क कराता रहता है। इसके एक घंटा अध्ययन से हमारी मौखिक एवं लिखित भाषा समृद्ध होती है। अतः फुरसत के वक्त समाचार-पत्र पढ़ा करो। यह अत्यंत उपयोगी है।
तुम्हारा अग्रज
शरद
Similar questions