Hindi, asked by mridul1301, 1 year ago

Samachar Patra kitchen Jagran mein kya Bhumika Hoti Hai George Pancham ki naak path ke Aadhar par spasht kijiye

Answers

Answered by coolthakursaini36
53

"जॉर्ज पंचम की नाक" पाठ एक व्यंग्यात्मक रचना है इस रचना के सहारे लेखक कमलेश्वर ने आजादी को प्राप्त कर लेने के पश्चात् भी गुलामी से युक्त भारतीयों की मानसिकता और विदेशी आकर्षण में सरोवर स्वभाव पर गहरा प्रहार किया है। यह कहानी इंग्लैंड की महारानी के भारत आने की घटना से आरंभ होती है दिल्ली में जॉर्ज पंचम की मूर्ति की नाक गायब हो जाती है और सरकार नाक गायब होने से घबरा जाती है। क्योंकि आजादी प्राप्त करने के पश्चात भी उनके अंदर गुलामी के बीज पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए हैं। वे उसी महारानी को पसंद करना चाहते हैं जिसके कारण उन्हें गुलामी सहनी पड़ी थी। समाचार पत्र समाज का आईना होता है, मुद्दों को उठाकर समाज के सामने उजागर करते हैं। आजादी के समय भी संचार माध्यम का मुख्य साधन समाचार पत्र लिखे समाचार पत्रों के द्वारा ही लोग जागरूक हुए। समाचार पत्रों में उन्हें उनके अधिकार तथा उनके ऊपर हो रहे अन्याय के बारे में अवगत कराया गया जिस कारण जनता आजादी के लिए उठ खड़ी हुई और एक बहुत बड़े संघर्ष के पश्चात आजादी मिली। आज भी समाचार पत्रों की हमारी जिंदगी में अहम भूमिका है।

Similar questions