Hindi, asked by rajeshnai2220, 5 months ago

Samachar Patra se labh aur Hani
Samachar Patra se labh aur Hani

Answers

Answered by llNehaII
7

Ans=समाचार पत्र के लाभ:

समाचार पत्र को रोज़ पढ़ने से रोज़ खबर मिलती है और इंसान को पूरी दुनिया के बारे में जानकारी मिलती है| समाचार पत्र को पढ़ने से भाषा का भी सुधार होता है | समाचार पत्र में कहानिया , चुटकुले पढ़ने को मिलती है|

Ans=हानियाँ- समाचार-पत्र से कोई हानि भी न होती हो, ऐसी बात भी नहीं है। समाचार-पत्र सीमित विचारधाराओं में बंधे होते हैं। प्राय: पूँजीपति समाचार-पत्रों के मालिक होते हैं और ये अपना ही प्रचार करते हैं। कुछ समाचारपत्र सरकारी नीति की भी पक्षपात पूर्ण प्रशंसा करते हैं। कुछ ऐसे समाचार-पत्र हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य सरकार का विरोध करना है। ये दोनों बातें उचित नहीं हैं।

Answered by Killerboy9226
10

आज हमारे दैनिक जीवन में समाचार पत्र (Newspapers) एक महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं । सुबह की चाय के साथ समाचार पत्र पढ़ना अलग ही आनंद देता है । देश-विदेश की ख़बरें समाचार पत्रों में छपी होती हैं ।

समाचार पत्रों के अनेक लाभ हैं ।

देश विदेश की दशा का ज्ञान समाचार पत्रों के माध्यम से पता लगता है । इससे लोगों के ज्ञान में वृद्धि होती है । विभिन्न सरकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से होती है । खेलकूद, संस्कृति, सिनेमा, राजनीती सम्बंधी समाचार इन समाचार पत्रों में छपते हैं ।

इससे व्यक्तित्व और चरित्र का विकास होता है । समाचार पत्र पढ़ने से हमारी भाषा और विचार प्रकट करने की क्षमता का विकास होता है । समाचार पत्रों की कुछ हानियां भी हैं । समाचार पत्र समाज को बहुत प्रभावित करते हैं । अतः यदि असत्य समाचार देने लगें, समाचारों को तोड़-मरोड़ कर छापकर जनता को बहका सकते हैं ।

Disadvantages of Newspapers

कई बार समाचार पत्र प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर उनके गलत कामों को छुपा देते हैं । आजकल कुछ समाचार पत्र अश्शीलता को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जो समाज को चारित्रिक पतन की ओर ले जा रही हैं । समाचार पत्र अपनी थोड़ी सी भूल से समाज का भारी अहित कर सकते हैं । अतः समाचार पत्रों को अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए ।

Hope it help you

Similar questions