Samachar Patra se labh aur Hani
Samachar Patra se labh aur Hani
Answers
Ans=समाचार पत्र के लाभ:
समाचार पत्र को रोज़ पढ़ने से रोज़ खबर मिलती है और इंसान को पूरी दुनिया के बारे में जानकारी मिलती है| समाचार पत्र को पढ़ने से भाषा का भी सुधार होता है | समाचार पत्र में कहानिया , चुटकुले पढ़ने को मिलती है|
Ans=हानियाँ- समाचार-पत्र से कोई हानि भी न होती हो, ऐसी बात भी नहीं है। समाचार-पत्र सीमित विचारधाराओं में बंधे होते हैं। प्राय: पूँजीपति समाचार-पत्रों के मालिक होते हैं और ये अपना ही प्रचार करते हैं। कुछ समाचारपत्र सरकारी नीति की भी पक्षपात पूर्ण प्रशंसा करते हैं। कुछ ऐसे समाचार-पत्र हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य सरकार का विरोध करना है। ये दोनों बातें उचित नहीं हैं।
आज हमारे दैनिक जीवन में समाचार पत्र (Newspapers) एक महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं । सुबह की चाय के साथ समाचार पत्र पढ़ना अलग ही आनंद देता है । देश-विदेश की ख़बरें समाचार पत्रों में छपी होती हैं ।
समाचार पत्रों के अनेक लाभ हैं ।
देश विदेश की दशा का ज्ञान समाचार पत्रों के माध्यम से पता लगता है । इससे लोगों के ज्ञान में वृद्धि होती है । विभिन्न सरकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से होती है । खेलकूद, संस्कृति, सिनेमा, राजनीती सम्बंधी समाचार इन समाचार पत्रों में छपते हैं ।
इससे व्यक्तित्व और चरित्र का विकास होता है । समाचार पत्र पढ़ने से हमारी भाषा और विचार प्रकट करने की क्षमता का विकास होता है । समाचार पत्रों की कुछ हानियां भी हैं । समाचार पत्र समाज को बहुत प्रभावित करते हैं । अतः यदि असत्य समाचार देने लगें, समाचारों को तोड़-मरोड़ कर छापकर जनता को बहका सकते हैं ।
Disadvantages of Newspapers
कई बार समाचार पत्र प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर उनके गलत कामों को छुपा देते हैं । आजकल कुछ समाचार पत्र अश्शीलता को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जो समाज को चारित्रिक पतन की ओर ले जा रही हैं । समाचार पत्र अपनी थोड़ी सी भूल से समाज का भारी अहित कर सकते हैं । अतः समाचार पत्रों को अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए ।
Hope it help you