Samachar ptr k upugita in hindi essays easy words
Answers
Answered by
1
मनुष्य शुरुवात से ही सामाजिक प्राणी रहा है |उसे अपनी आस पास घटने वाली घटनाओ के बारे मे जानने की उत्सुकता सदा से ही रही है |यही कारण है की समाचार पत्र का आविष्कार हुआ , ताकि समाज को अपने आस पास एवं विश्व मे हो रही घटनाओ एवं सूचनाओ की जानकारी मिल सके |न्यू यॉर्क टाइम्स ,द टाइम्स ऑफ इंडिया आदि प्रमुख समाचार पत्र के उधारण है |
समाचार पत्र वह जरिया है जिसके द्वारा सभी प्रकार की जैसे सामाजिक ,आर्थिक एवं मनोरंजन की जानकारिया प्राप्त होती है |
सामाजिक पत्र कई प्रकार के होते है, जैसे दैनिक,मासिक,साप्ताहिक आदि |सामान्यता समाचार पत्र स्थानीय भाषा मे प्रकाशित होते है |समाचार पत्र के द्वारा हमे कई विशेष जानकरिया जैसे रोजगार समाचार ,स्वस्थया संबंधी लेख,मनोरंजन जगत,खेल जगत के समाचार आदि मिलती है |रोजगार के अवसर समाचार पत्र मे प्रकाशित होते है जिससे शिक्षित लोगो को रोजगार ढूंदने मे सहायता मिलती है |व्यवसायी अपने प्रॉडक्ट की जानकारी लोगो तक पहुचाने हेतु समाचार पत्र मई विज्ञापन देते है |
समाचार पत्र समाज मे शिक्षा का प्रसार करते है ,जिससे देश मे शिक्षा का महत्व बदता है |समाचार पत्र समाज मे सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता पैदा करता है जैसे की दहेज प्रथा ,अपराध,चोरी आदि |
Similar questions