समग्र मांग किसे कहते है
Answers
Answer :
समग्र मांग से अभिप्राय एक लेखा वर्ष के दौरान देश में उत्पादित वस्तुओ तथा सेवाओ
________________________
समग्र मांग किसे कहते है?
समग्र मांग से तात्पर्य किसी भी अर्थव्यवस्था में किसी और समस्त उत्पाद और समस्त सेवाओं की कुल मांग से होता है। यह मांग एक राशि के रूप में संदर्भित की जाती है, अर्थात किसी अर्थव्यवस्था में एक वित्तीय वर्ष में उत्पन्न होने वाले समस्त उत्पाद और प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं की मांग की कुल राशि की समग्र मांग कहलाती है।
उत्पादक और सेवाप्रदाता पूरे वित्तीय वर्ष में उत्पादों पर जितनी बिक्री होने की आशा करते हैं, वह ही समग्र मांग है।
सरल शब्दों में समझें तो समग्र मांग हुए एक वित्तीय वर्ष में एक अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं की समग्र मांग को संदर्भित करता है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/41831548
अपंजीकृत व्यक्तियों से आपूर्ति की प्राप्ति के मामले में क्या क्या प्रावधान है?
https://brainly.in/question/47305233
भंडारण के लाभ लिखिए।