Geography, asked by nitsingh2121, 5 months ago

) समघन और क्षेत्रघन पद्धति में अंतर स्पष्ट
कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
3

➲ समघन और क्षेत्रघन पद्धति में अंतर...

समघन पद्धति ⦂  इस पद्धति में बिंदु संदर्भ में सांख्यिकी जानकारी का प्रयोग किया जाता है। इसमें सांख्यिकी जानकारी किसी एक स्थान की होती है। इस पद्धति में ऐसी चलों की वितरण की पद्धति का उपयोग होता है, जिन चलों का वितरण अलग होता है। उदाहरण के लिए वर्षामान, तापमान, उँचाई इत्यादि।

क्षेत्रघन पद्धति ⦂ इस पद्धति में क्षेत्र संदर्भ में सांख्यिकी जानकारी का प्रयोग किया जाता है। इसमें पूरे क्षेत्र में मूल्य एक ही होता है। विभिन्न विभागों के मूल्यों के अनुसार अलग-अलग रंगों के प्रयोग से मानचित्र बनाए जाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions