Hindi, asked by dewrajdevraj9621, 9 months ago

Samaj ka navnirman our vikas nar nari ke sahyog sambhav hai is par apane vichar likhiye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

नारीऔर पुरुष समाज के दो पहिए हैं। एक पहिया भी अगर कमजोर पड़ेगा तो परिवार की गाड़ी ठीक से नहीं चल पाएगी। महिलाओं को शुरू से दबाया जाता है, ताकि वह किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज ना उठा सकें। आज महिलाएं भले ही अपना परचम लहराएं, पर उन्हें घर में ही वह सम्मान नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए। यह बातें रविवार को ऑक्सीजन मूवमेंट के संडे डिस्कशन के दौरान कही गयी। ऑक्सीजन मूवमेंट की तरफ से रविवार को छात्र-छात्राओं के लिए नारी के सम्मान पर परिचर्चा आयोजित की गई। डिस्कशन के दौरान विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने अपनी बात रखी।

Similar questions