Hindi, asked by prabh3311, 1 year ago

samaj mein rahe andhvishwas tatha bhedbhav ke khilaf jagrit karne ke liye Vigyapan taiyar karo​

Answers

Answered by AadilPradhan
4

समाज में बढ़ते अंधविश्वास और भेदभाव की कुरीतियों पर विज्ञापन:

आस्था रखें, अंधविश्वास नहीं..

अंधविश्वास करता है आपके मनोबल को कमजोर, ठगों को देता है मौका और बुद्धि पर आघात कठोर

कर्मयोगी बनें ज्ञानयोगी बनें, अंधविश्वास को दूर करें। 27 जनवरी 2020 को मशहूर मनोवैज्ञानिक आनंद मिश्रा टेलीपुर के गैजेटमित्र ऑडिटोरियम में अंधविश्वास और भेदभाव की कुरीतियों पर व्याख्यान देने आ रहे हैं, इस अवसर पर वे आम जनमानस की भ्रान्तियों और प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। समाज में कोढ़ की तरह फैलते अंधविश्वास और भेदभाव को दूर करने के लिए ज्ञान की अलख जगाएं और जागरूकता के इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालें, इस व्याख्यान का हिस्सा बनकर प्रचलित मान्यताओं के वैज्ञानिक आधार को समझें और जानें क्या है सच।

पोलखोल जागरूकता समिति,

गूगलपुर

Similar questions