Sociology, asked by kiaraALLC2588, 11 months ago

Samaj Seva Hamari jimmedari essay nibandh in Hindi

Answers

Answered by Sidyandex
1

The society is the extended family where a human being develops interpersonal relationships and interacts with people from all walks of life.

Society teaches us the norms that are required of us to follow so that we are able to live our lives peacefully without causing others any trouble.

Also being part of the society allows us to be part of a community where people care for each other.

So naturally we owe something to the society.

And it is only natural for us to understand that Social work is our responsibility towards society and community.

We as human beings are able to form complex relationships with people who are not related to us.

We are able to feel compassion and empathy towards others and thus this empathy needs to move us to be of use to the society and try to assistance to as many people as possible.

Answered by MotiSani
4

जिस समाज में हम रहते हैं, उस समाज के प्रति हमारी भी कुछ ज़िम्मेदारीयाँ बनती हैं। हर व्यक्ति समाज का एक अहम अंग होता है और उसकी समाज के विकास और समाज को बेहतर बनाने के प्रति अनेकों ज़िम्मेदारीयाँ होती हैं।

एक अच्छा नागरिक हमेशा इस बात का ध्यान ज़रूर रखता है वह जो भी कार्य करे उससे केवल उसका नहीं बल्कि पूरे समाज का या समाज में रह रहे कुछ और व्यक्तियों का भी भला हो। समाज में रह कर बाकी नागरिकों और लोगों की निस्वार्थ सेवा करना ही समाज सेवा कहलाता है।

समाज सेवा करने से हम ना कुछ लोगों की मदद करते हैं बल्कि एक तरह से पूरे समाज में सुधार लाने की पहल करते हैं। हमारे पास अगर हर सुख सुविधा है तो उसे केवल खुद के लिए इस्तेमाल ना करके उन लोगों को भी उस सुविधा का लाभ देना चाहिए जो उससे वंचित हैं। समाज में एकजुट रहने से और सबकी मदद करने से ही यह समाज और बेहतर बनेगा।

Similar questions