समझाइए कि भौमजल की पुनःपूर्ति किस प्रकार होती है?
Answers
भौमजल की पुनः पूर्ति निम्न प्रकार से होती है :
वर्षा का जल धरती में रिस जाता है और चट्टानों के ऊपर अथवा दरारों में भर जाता है। यह जल फिल्टर विधि द्वारा रिसता है । इस प्रकार भौमजल की पुनः पूर्ति होती है।
अतिरिक्त जानकारी :
भौमजल हमारे लिए पानी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। पानी जमीन के नीचे जमा होता है; चट्टानों की परतों के बीच। किसी स्थान पर भौमजल की ऊपरी सीमा को उस स्थान पर भौमजल स्तर कहा जाता है। भौमजल स्तर आमतौर पर मैदानी इलाकों में अधिक है, लेकिन पठारों में बहुत कम है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जलः एक बहुमूल्य संसाधन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13324186#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी गली में पचास घर हैं, जिनके लिए दस नलकूप (ट्यूबबैल) लगाए गए हैं। भौमजल स्तर पर इसका दीर्घावधि प्रभाव क्या होगा?
https://brainly.in/question/13324267#
निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' हैं अथवा 'असत्य'-
(क) भोमजल विश्वभर की नदियों ओर झीलों में पाए जाने वाले जल से कहीं अधिक हैं।
(ख) जल की कमी की समस्या का सामना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी करते हैं।
(ग) नदियों का जल खेतों में सिंचाई का एकमात्र स्रोत हैं।
(घ) वर्षा जल का चरम स्रोत है।
https://brainly.in/question/13324224#
Answer:
aap Marko and reply karo