समझाइए कि मृदा कैसे बनती हैं?
Answers
Answer:
मृदा निम्न प्रकार से बनती हैं :
चट्टानों के अपक्षय से मिट्टी का निर्माण होता है। हवा, बारिश, बर्फ आदि की क्रिया के कारण चट्टानों का टूटना अपक्षय कहलाता है। मिट्टी का निर्माण एक धीमी प्रक्रिया है। यह हर समय होता है।
मिट्टी का निर्माण दो चरणों वाली प्रक्रिया है:
(1) चट्टानों का अपक्षय होता है और फिर चट्टान छोटे कणों में टूट जाती है।
(2) ये छोटे कण ह्यूमस (कार्बनिक पदार्थ) के साथ मिलकर मिट्टी बनाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मृदा ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13224624#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कॉलम A में दी गई वस्तुओं का कॉलम B में दिए गुणों से मिलान कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) जीवों को आवास देने वाली (i) बड़े कण
(ख) मृदा की ऊपरी परत (ii) सभी प्रकार की मृदा
(ग) बलुई मृदा (iii) गहरे रंग की
(घ) मृदा की मध्य परत (iv) सघन छोटे कण
(च) मृण्मय मृदा (v) हयूमस की कम मात्रा
https://brainly.in/question/13229302#
जल धारण क्षमता सबसे अधिक होती है
(क) बलुई मृदा में
(ख) मृण्मय मृदा में
(ग) दुमटी मृदा में
(घ) बालू और दुमट के मिश्रण में
https://brainly.in/question/13229287#
Answer:
also by good to hear if they are going to have to go visit my parents house and