Science, asked by goyalarpit1546, 20 days ago

समझाइए कि मृदा प्रदूषण और अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है ।

Answers

Answered by priya246983
0

Answer:

वायु अवरोधक व आश्रय आवरण : यह वानस्पतिक उपायों के अंतर्गत आते हैं तथा मुख्यतया वायु अपरदन को कम करने में सहायक होते हैं। ये वानस्पतिक उपाय मृदा सतह के पास वायु की गति को धीमा करके वायु अपरदन कम करते हैं।

रासायनिक उर्वरकों के बजाय खाद का उपयोग करें।

मृदा प्रदूषण की रोकथाम:

रासायनिक उर्वरकों के बजाय खाद का उपयोग करें।

औद्योगिक अपशिष्ट और रसायनों का मृदा में निर्मुक्त करने से पहले उपचार करके।

पॉलिथीन और प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाकर और उन्हें मिट्टी में मिलाया नहीं जाना चाहिए।

Similar questions