Hindi, asked by Abhinavraj2589, 1 year ago

Samajik drishti se deepawali ka kya mahatva hain in about 80-100 words .

Answers

Answered by chaman82
2
समाजिक दृष्टि से दीपावली बहुत महत्व है। दीपावली के आने से चारो ओर खुशियाँ फैल जाती है। हर तरफ चहल पहल होती है। इसके कई फायदे हैं जैसे कि घर साफ होता है, उसमे रंग किया जाता है। जो बेकार और खराब समान है उसे फेंक दिया जाता है उसकी जगह नई अच्छी समान लाई जाती है । दीपावली के मनाने के पिछे बहुत सी कथाएँ परचलित है जैसे कि कहा जाता है कि यह त्योहार भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने के खुशी में मनाया जाता है, और यह भी कहा जाता है कि इसी दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की शादी हुई थी। और भी बहुत सी कथाएँ परचलित है । इस त्योहार के दिन हमलोग नये नये कपड़े पहनते हैं । यह त्योहार हर्ष और उल्लास का त्योहार है । यह त्योहार अमावस्या की रात को मानाया जाता है। इस दिन सारे लोग दुश्मनी भुला कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं ।
Similar questions