Hindi, asked by adithimanoj2510, 1 year ago

samajik parivarthan ke bare mem samachar pathr​

Answers

Answered by hamzagourgr003
0

Answer:

सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक सम्बन्धों सामाजिक संगठन अर्थात् सामाजिक संरचना एवं प्रकार्यों तथा विशिष्ट सामाजिक संस्थाओं और उनके परस्पर सम्बन्धों में होने वाला परिवर्तन है । किंग्स्ले डेविंस के अनुसार सामाजिक परिवर्तन में केवल वही परिवर्तन सम्मिलित किये जाते हैं जो सामाजिक संगठन अर्थात् सामाजिक संरचना और प्रकार्यों में घटित होते हैं ।

टी. बी. बॉयेमार के अनुसार सामाजिक परिवर्तन से अभिप्राय सामाजिक संरचना में परिवर्तन, विशिष्ट सामाजिक संस्थाओं में परिवर्तन अथवा संस्थाओं के परस्पर सम्बन्धों में परिवर्तन है । मैकाइवर तथा पेज ने सामाजिक सम्बन्धों में होने वाले परिवर्तनों को ही सामाजिक परिवर्तन कहा है ।

1. ओडम- इनके अनुसार नियोजन द्वारा सामाजिक परिवर्तन वह परिवर्तन है जिसके द्वारा प्राकृतिक व सामाजिक शक्तियों तथा परिणामतः विकसित सामाजिक व्यवस्था पर नियन्त्रण प्राप्त किया जाता है ।

2. मिड्रल- “नियोजन किसी देश की सरकार द्वारा किये गये वे जागरूक प्रयास है जिसके द्वारा लोक-नीतियों को अधिक तार्किक ढंग से समन्वित किया जाता है ताकि अधिक तेजी व पूर्णता से भावी विकास के उन लक्ष्यों पर पहुंचा जा सके जो कि विकसित होती हुई राजनीतिक प्रक्रिया द्वारा निर्धारित किये गये हैं ।”

ADVERTISEMENTS:

3. एंडरसन तथा पार्कर- ”सामाजिक-नियोजन या चेतन रूप से निर्देशित सामाजिक परिवर्तन एक उस कार्यक्रम का विकास है जो कि किसी समाज के लिये या उसके किसी भाग के लिए पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये तैयार किया जाता है ।”

उपरोक्त विद्वानों ने निम्न प्रश्नों द्वारा नियोजित सामाजिक परिवर्तन की व्याख्या की है- नियोजन में यह निर्णय लेना पड़ता है कि हमें क्या करना है ? कैसे करना है और कौन करेगा ? तथा ये भी, कि इससे प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को इसमें कैसे शामिल किया जायेगा ? संक्षेप में नियोजित सामाजिक परिवर्तन वह सामाजिक परिवर्तन है जो पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार सचेतन और योजनाबद्ध रूप से सामाजिक व्यवस्था में लाने का प्रयास किया जाता है ।

Similar questions