Hindi, asked by Aryas1, 1 year ago

Samajik Patra letter

Answers

Answered by SuhaniM
1
What exactly is the question?
Answered by KrystaCort
2

अशुद्ध जल की शिकायत हेतु पत्र  |

Explanation:

सेवा में,

जलाधिकारी जी,  

दिल्ली नगर पालिका परिषद

नई दिल्ली 110095

विषय: अशुद्ध जल की शिकायत हेतु पत्र

महोदय जी,  

मैं राघव शर्मा जो कि पूर्वी दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके का निवासी हूँ, आपका ध्यान अपने मोहल्ले बी ब्लॉक ज्वालापुरी की ओर आकर्षित करना  चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में पानी कि नियमित रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है साथ ही जब जब आता भी है तो उसमें इतनी अशुद्धियां होती है कि यदि उसे पी लिया जाए तो हम बीमार हो जाएं।  

पहले तो पानी में थोड़ी बहुत बू आती थी लेकिन अब तो पानी बहुत ही काला आ रहा है जिस कारण हमें बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप हमारे क्षेत्र की इस समस्या के समाधान हेतु संभव कदम उठाए।

धन्यवाद

भवदीय  

राघव शर्मा

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions