Samajik Seva karyakram ke antargat kisi Gaon Mein Safai Abhiyan ke Anubhav ka ullekh karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
23,ियरा स्ट्रीट
पुणे
दिनांक
प्रिय मित्र ,
तुम को आज इस पत्र के माध्यम से मैं एक बहुत महत्वपूर्ण बात साझा करने जा रही हूं। मैं तो बचपन से ही मां के साथ समाज सेवा के कार्य को देखते आई हूं। मां अपने साथ मुझको हमेशा ले जाती थी।
इस बार हम झारखंड गए थे। यहां पर लोग बहुत गरीबी वाले जीवन जीते हैं। यहां पर स्वास्थ केंद्र बहुत कचड़ा से भरा हुआ था। मां की टीम के साथ मैंने भी वह स्थान साफ़ किया फिर रहा आथिरिटी से बोलकर वहां पर पहला फ्री मेडिकल कैंप बिठाया । जहां पर पूरी गांव की मुफ्त चिकित्सा हुई।
सचमुच सबकी ख़ुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा फील हुआ।तुम्हें जानकर कैसे लगा जरूर बताना ।
तुम्हारा मित्र
चाँद
Answer:T-15 नोएडा
सेक्टर- 1
तारीक:- 23/08/2013
विषय:- सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अन्तरगत किसी ग्राम में सफ़ाई अभियान के अनुभवों का उल्लेख करते हुऐ मित्र को पत्र लिखिए।
मेरे प्रिय मित्र,
आशा करती हूं कि तुम ठीक होगी और तुम्हारे परिवार वाले भी। आज मैं तुमसे बहुत जरूरी बातें बताने जा रही हूं। तुम्हे पता है हमारे पड़ोस के गांव में एक सफ़ाई अभियान का शुभारंभ किया गया है। पता है वो अब से लेकर 3 दिनों तक चलेगा। हम भी वहा कल गए थे। कल वो बंद हो जाएगा लेकिन उसकी यादें बहुत ताज़ा है। वहा मंत्री जी को भी निमत्रण भेजा गया था। परसो उसका उदघाटन हुआ था। वहा बहुत लोग यहां तक कि मंत्री जी भी साफ़ सफ़ाई में जुटे हुए थे। बहुत मज़ा आया था। काश तुम भी आ पाती लेकिन कोई बात नहीं जब तुम अपनी नानी मां के गांव से वापस आयोगी तो मैं तुम्हें सब कुछ अच्छे से बताऊंगी।
तुम्हारी दोस्त,
शाक्षी
Explanation:
We have to write a hindi letter only on given topic, and yes I have written this on my own.