समकोण PQR की रचना कीजिए, जहाँ mQ = 90°, QR = 8 cm और PR = 10 cm है।
Answers
Answered by
2
Step-by-step explanation:
रचना के चरण :
(1) एक रेखाखंड QR = 8 सेमी खींचे।
(2) बिंदु Q पर परकार की मदद से 90° का कोण बनाइए, ∠XQR = 90°
(3) बिंदु R को केंद्र मानकर और त्रिज्या 10 सेमी लेकर एक चाप खींचिए।
(4) यह चाप QX को बिंदु P पर काटेगा।
(4) P को R से मिलाइए।
इस प्रकार हम समकोण ∆ PQR प्राप्त करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (प्रायोगिक ज्यामिति ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13659564#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जाँच कीजिए कि आप DEF की रचना कर सकते हैं या नहीं, यदि EF = 7.2 cm, mE = और mF = है। अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
https://brainly.in/question/13665392#
PQR की रचना कीजिए, यदि PQ=5 cm, mPQR = और mQRP = दिया है।
(संकेत : त्रिभुज के कोण योग गुण को याद कीजिए)।
https://brainly.in/question/13665375#
Attachments:
Similar questions