समक से क्या आशय है आंसर
Answers
समंको से आशय उन तथ्यात्मक सूचनाओं से जो किसी राज्य के लोगों की स्थिति से संबंधित वर्गीकृत अथवा सूचनाओं के लिये एकत्रित किये जाते हैं।
वे तथ्य जिन्हें संख्याओं में या संख्याओं के किसी अन्य रूप में सारणीकृत या वर्गीकृत करने की व्यवस्था की जाती है, वह वर्गीकृत व्यवस्था समंक कहलाती है।
समंक अनुसंधान के किसी विभाग से संबंधित तत्वों के संख्यात्मक विवरण हो सकते हैं, जिनमें आपस में संबंध स्थापित किया जा सके।
साधारण अर्थों में समझें तो संमंक तथ्यों के समूह होते हैं, जिनके घटक एक दूसरे से संबंधित रहते हैं और यह गणना व अनुमान द्वारा संकलित किए जाते हैं। इनका संकलन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाता है। इन को एकत्रित करने का उद्देश्य पूर्व निर्धारित होता है।
समंक दो प्रकार के होते हैं...
प्राथमिक समंक
और
द्वितीयक समंक
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्राथमिक समंकों से आपका क्या आशय है?
https://brainly.in/question/23977241
..........................................................................................................................................
आवृत्ति-वितरण या आवृत्ति-तालिका में समंको को किसमें विभक्त किया जाता है?
https://brainly.in/question/24331862
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○