Hindi, asked by mk5072395, 7 months ago

समक्ष शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए​

Answers

Answered by kartik12377
0

Answer:

Please mark as brainliest.

Explanation:

Please give theword.

Answered by krithikasmart11
0

Answer:

उपसर्ग - सम + अक्ष

Explanation:

समक्ष : (आंख की बराबरी पर) सम्मुख, सामने

उपसर्ग - सम + अक्ष

उप + सर्ग = उपसर्ग

‘उप’ का अर्थ है-समीप या निकट और ‘सर्ग’ का-सृष्टि करना।

उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में (मूल शब्द के अर्थ में) विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।”

जैसे-

अभि + मान = अभिमान

प्र + चार = प्रचार आदि।

उपसर्ग की तीन गतियाँ या विशेषताएँ होती हैं-

1. शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना।

जैसे-

प्र + बल = प्रबल

अनु + शासन = अनुशासन

2. शब्द के अर्थ को उलट देना।

अ + सत्य = असत्य

अप + यश = अपयश

3. शब्द के अर्थ में, कोई खास परिवर्तन न करके मूलार्थ के इर्द-गिर्द अर्थ प्रदान करना।

जैसे-

वि + शुद्ध = विशुद्ध

परि + भ्रमण = परिभ्रमण

अ + सत्य = असत्य

अप + यश = अपयश

FINAL ANSWER - उपसर्ग - सम + अक्ष

#SPJ3

Similar questions