समन्वित इस्पात उद्योग मिनी स्पात
उद्योगों से कैसे भिन्न है ?इस उद्योग की
क्या समस्याएं हैं? किन सुधारों के अंतर्गत
इनके उत्पादन क्षमता बढ़ी है? वर्णन कीजिए
Answers
Answered by
6
Answer:
एक समंवित इस्पात प्लांट बड़ा प्लांट होता है। इसमें लौह अयस्क और अन्य कच्चे माल को एकत्र करने से लोहा बनाने और उसे आकार देने तक का काम होता है। मिनी इस्पात प्लांट बड़े प्लांटों से स्टील और सॉफ्ट आयरन खरीद कर उनसे विभिन्न उत्पाद बनाते हैं।
इस उद्योग की समस्याएँ निम्नलिखित हैं:
उच्च लागत तथा कोकिंग कोल की सीमित उपलब्धता
कम श्रमिक उत्पादकता
ऊर्जा की अनियमित पूर्ति
अविकसित संरचना
हमारा कुल इस्पात उत्पादन घरेलू मांग को पूरा करने के लिए सक्षम है।
फिर भी उदारीकरण के बाद प्राइवेट सेक्टर की बढ़ती भागीदारी से इस क्षेत्र में विकास हुआ है।
इसके अलावा इस्पात उद्योग में रिसर्च और अनुसंधान के जरिये भी उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
Similar questions