Business Studies, asked by PragyaTbia, 1 year ago

समन्वय प्रबंध का सार है I क्या आप इससे सहमत हैं? कारण बताइए I

Answers

Answered by TbiaSupreme
23

समन्वय प्रबंध का सार है इस कथन से हम सहमत हैं उसके कारण इस प्रकार है| समन्वय वह शक्ति है जो प्रबंध के सभी कार्यों को एक दूसरे से जोड़ती है तथा वह एक धागे की तरह काम करती है जिसमें वह संगठन के सभी विभागों को एक साथ पिरोए रखती है| समन्वय प्रबंध का सार है क्योंकि वह संगठन में सभी के द्वारा किए गए व्यक्तिगत प्रयासों को एकत्रित करके सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति  करता है|  समन्वय नियोजन से शुरू होकर नियंत्रण पर खत्म होता है संगठन का उच्चस्तरीय प्रबंध संगठन के लिए योजनाएं तैयार करता है इन योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशन की आवश्यकता होती है तथा अगर कोई मतभेद पाया जाता है तो उसको निराकरण के लिए नियंत्रण का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार यह सिद्ध होता है कि समन्वय प्रबंध का सार है चुकी यह प्रबंध के प्रथम कार्य से शुरू होकर अंतिम कार्य तक चलता है|

Similar questions