Samanupatik pratinidhi ki pranali kis desh mein prachalit hai
Answers
Explanation:
System of proportional representative means a system.
Electoral systems are lead by few elected representatives for the whole community who may have been able to get only the vote of half of the people in that community. Keeping this thing in mind many countries have adopted the proportional representation system which allows even the minorities to represent their proportion in the election effectively.
Countries which have adopted proportional representation system include Denmark, Finland, Greece, Israel, Italy, Luxembourg, Russia, Spain and Sweden etc.
learn more about proportionate representation system from the link below
https://brainly.com/question/12768889
समानुपातिक प्रतिनिधत्व की प्रणाली विश्व के अनेक देशों में प्रचलित है, जिनमें नीदरलैंड, इजरायल, अर्जेंटीना, पुर्तगाल आदि देशों के नाम प्रमुख हैं।
सामान्य समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली वह प्रणाली है, जिसमें किसी किसी भौगोलिक क्षेत्र को निर्वाचन क्षेत्र में या पूरे देश को निर्वाचन क्षेत्र में बांट दिया जाता है और जिस पार्टी को जितने प्रतिशत वोट मिलते हैं। उस आधार पर उस पार्टी को प्रतिनिधित्व दिया जाता हैं। इस प्रणाली में किसी भी राजनीतिक दल को केवल उतनी ही सीटें मिलती हैं, जितने प्रतिशत उसे वोट मिले हैं।
इस तरह की व्यवस्था विश्व के बहुत से देशों में प्रचलित है। हमारे देश भारत में यह व्यवस्था प्रचलित नहीं है। हमारे देश में बहुमत के आधार पर प्रतिनिधि चुना जाता है। देश को छोटे-छोटे निर्वाचन क्षेत्र में बांट दिया गया है जिनकी संख्या 543 है और हर निर्वाचन क्षेत्र का केवल एक ही प्रतिनिधि चुना जाता है। जिसे सबसे अधिक वोट मिले हों। चाहे उसे 1 वोट ही ज्यादा क्यों न मिला हो
समानुपातिक प्रणाली में ऐसा नहीं है, यहां पर पूरी पार्टी को मिले वोट प्रतिशत के आधार पर उस पार्टी को प्रतिनिधित्व दिया जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡