samanya commission kya hai ? in hindi
Answers
Answer:
pls give me brain EXPLANATION
EXPLANATION⬇️
साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 8 नवम्बर 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था और इसका मुख्य कार्य ये था कि मानटेंगयु चेम्स्फ़ो्द सुधार कि जॉच करना था। १९२८ में साइमन कमीशन भारत आया। भारतीय आंदोलनकारियों में साइमन कमीशन वापस जाओ के नारे लगाए और जमकर विरोध किया। साइमन कमीशन के विरुद्ध होने वाले इस आंदोलन में कांग्रेस के साथ साथ मुस्लिम लीग ने भी भाग लिया। इसे साइमन आयोग (कमीशन) इसके अध्यक्ष सर जोन साइमन के नाम पर रखा गया था । साइमन आयोग के मुख्य सुझाव निम्नलिखित थे :-
1.भारत में एक संघ की स्थापना हो जिसमें ब्रिटिश भारतीय प्रांत और देशी रियासत शामिल हों।
2.केन्द्र में उत्तरदायी शासन की व्यवस्था हो।
3.वायसराय और प्रांतीय गवर्नर को विशेष शक्तियाँ दी जाए।
4.एक लचीले संविधान का निर्माण हो।
IN HINDI SPECIALLY THIS IS FOR YOU..