Hindi, asked by james284, 1 year ago

समर का अपने पिता से गाँव के किसी स्कूल में शौचालय बनवाने का अनुरोध
करते हुए पिता-पुत्र का संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

Answer:

पिता : पुत्र समर आ गए गाँव से कितने बजे पहुंचे ?

पुत्र : हां जी पिता जी आ गया मैं दिन में 2 बजे पहुँच गया था |

पिता : और बता कैसा रह गाँव में बिताया समय |

पुत्र : पिता बहुत अच्छा थे सब कुछ अच्छा था और सब कुछ ताज़ा और प्राकृतिक, हरा-भरा है |

पिता :  यह तो सच बात है , वहाँ शान्तिः है  , शहरों की तरह नहीं व्यस्त जीवन नहीं है |

पुत्र : पिता जी जब हम वहाँ स्कूल में जा कर सर्वेक्षण कर रहे थे तब हमने स्कूल में देखा शौचालय की बहुत कमी थी |

पिता : हाँ पुत्र गाँव में इन सब के बारे में कोई सोचता ही नहीं|

पुत्र : पिता आश्चर्य की बात यह बहुत से ऐसे स्कूल थे जहाँ शौचालय बनाए ही नहीं थे |

पिता : अच्छा |

पुत्र : मुझे यह सब देखकर बहुत दुःख हुआ | पिता जी मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूँ |

पिता : बोलो समर |

पुत्र : पिता जी एक लड़कियों का स्कूल है वहाँ पर आप शौचालय बना दीजिए , आप यह कर सकते हो ऐसा करने से उनकी सोच में कुछ तो फर्क आएगा |  

पिता : यह तो बहुत अच्छी बात सोची और मैं पका तुम्हारी बात का मान रखते हुए जल्दी काम शुरू करवा दूंगा |

पुत्र : धन्यवाद पिता जी |

Similar questions