Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

समर कैंप की विशेषताओं एवं मुख्य आकर्षण को स्पष्ट करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को उस में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य की ओर से एक विज्ञापन तैयार कीजिए

KOI BNAKE DEDO PLZ​

Answers

Answered by gumnaambadshah
2

 \huge\boxed{\texttt{\fcolorbox{black}{yellow}{उत्तर}}}</p><p>

गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत के साथ बच्चों के लिए समर कैंप्स भी शुरू हो रहे हैं।

इनमें मस्ती और धमाल के बीच बच्चे क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, स्केटिंग के गुर सीख सकेंगे। कुछ जगहों पर डांस, योग, इंग्लिश स्पीकिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके अलावा घुड़सवारी और एजुकेशनल, पिकनिक ट्रिप भी होंगी।

तीन जगह फुटबाल समर कैंप

उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और दून फुटबाल एकेडमी 19 मई से शहर में तीन जगहों पर फुटबाल समर कैंप लगाएंगे।

एसोसिएशन सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि माउंट फोर्ट एकेडमी बसंत विहार में 19 मई से 19 जून तक कैंप लगेगा।

इसमें 6-16 साल तक के बच्चों को सुबह 7 से 10 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। रिंग रोड स्थित बजरंग फुटबाल क्लब मैदान पर 25 मई से 25 जून तक सुबह 7 से 8:30 बजे तक 6 से 19 साल तक के बच्चें खेल की बारीकियां सीख सकेंगे।

25 मई से ही दून ग्रामर स्कूल में भी कैंप लगेगा। यहां शाम 4:30 से 6 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। प्रवेश के फार्म स्कूल में ही उपलब्ध हैं।

यहां भी फुटबाल कैंप

राइजिंग स्टार फुटबाल क्लब के तत्वावधान में महेंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट में 14 मई से 2 जून तक सनी फुटबाल समर कैंप लगाया जाएगा।

इसमें 10 से 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं को सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। कैंप में प्रवेश के लिए 300 रुपए रखे गए हैं।

यहां एजुकेशन टूर भी

यति स्केट्स 20 मई से 30 जून तक पटेलनगर स्थित जीआरडी एकेडमी में मेगा समर कैंप लगाएगा। संस्थापक अरविंद गुप्ता ने बताया कि कैंप में बृहस्पतिवार से स्वीमिंग क्लासेज शुरू हो गई हैं।

20 मई से बच्चों को बास्केटबाल, बैडमिंटन, कराटे, रोलर स्केटिंग, क्रिकेट, एथलेटिक्स के साथ आर्ट, क्राफ्ट, डांस, एरोबिक्स और योग भी सिखाया जाएगा।

इंग्लिश स्पीकिंग, घुड़सवारी भी कराई जाएंगी। हर शनिवार को एजुकेशनल, पिकनिक टूर भी होगा।

\huge\boxed{\texttt{\fcolorbox{black}{pink}{Answer by gumnaambadshah}}}</p><p>

Answered by mitrasarkar06
2

\huge\underline{AnsWer}

  • गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत के साथ बच्चों के लिए समर कैंप्स भी शुरू हो रहे हैं।
  • इनमें मस्ती और धमाल के बीच बच्चे क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, स्केटिंग के गुर सीख सकेंगे। कुछ जगहों पर डांस, योग, इंग्लिश स्पीकिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके अलावा घुड़सवारी और एजुकेशनल, पिकनिक ट्रिप भी होंगी।
  • तीन जगह फुटबाल समर कैंप
  • उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और दून फुटबाल एकेडमी 19 मई से शहर में तीन जगहों पर फुटबाल समर कैंप लगाएंगे।
  • एसोसिएशन सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि माउंट फोर्ट एकेडमी बसंत विहार में 19 मई से 19 जून तक कैंप लगेगा।
  • इसमें 6-16 साल तक के बच्चों को सुबह 7 से 10 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। रिंग रोड स्थित बजरंग फुटबाल क्लब मैदान पर 25 मई से 25 जून तक सुबह 7 से 8:30 बजे तक 6 से 19 साल तक के बच्चें खेल की बारीकियां सीख सकेंगे।
  • 25 मई से ही दून ग्रामर स्कूल में भी कैंप लगेगा। यहां शाम 4:30 से 6 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। प्रवेश के फार्म स्कूल में ही उपलब्ध हैं।
  • यहां भी फुटबाल कैंप
  • राइजिंग स्टार फुटबाल क्लब के तत्वावधान में महेंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट में 14 मई से 2 जून तक सनी फुटबाल समर कैंप लगाया जाएगा।
  • इसमें 10 से 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं को सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक कोचिंग दी जाएगी। कैंप में प्रवेश के लिए 300 रुपए रखे गए हैं।
  • यहां एजुकेशन टूर भी
  • यति स्केट्स 20 मई से 30 जून तक पटेलनगर स्थित जीआरडी एकेडमी में मेगा समर कैंप लगाएगा। संस्थापक अरविंद गुप्ता ने बताया कि कैंप में बृहस्पतिवार से स्वीमिंग क्लासेज शुरू हो गई हैं।
  • 20 मई से बच्चों को बास्केटबाल, बैडमिंटन, कराटे, रोलर स्केटिंग, क्रिकेट, एथलेटिक्स के साथ आर्ट, क्राफ्ट, डांस, एरोबिक्स और योग भी सिखाया जाएगा।
  • इंग्लिश स्पीकिंग, घुड़सवारी भी कराई जाएंगी। हर शनिवार को एजुकेशनल, पिकनिक टूर भी होगा

Similar questions