Hindi, asked by Kanav003, 2 months ago

समर्पण ( कविता )
Q1 तलवार और ढाल की आवश्यकता कब पड़ती है ?
Q2 कवि के स्वर में किस भाव की प्रधानता है ?
Q3 कवि अपने गाँव और अपने घर से मोह का बंधन क्यों तोड़ना चाहते हैं ?
Q4 कवि थाल में सजाकर धरती माँ को क्या अर्पित करना चाहते हैं?
Q5 'धरती' के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए
Q6 दो देशभक्त सैनिकों के मध्य हुई बातचीत को संवाद लेखन के रूप में प्रस्तुत कीजिए।​

Attachments:

Answers

Answered by Subhashreepradhan15
1

Explanation:

Q1 तलवार और ढाल की आवश्यकता तब पड़ती है जब देश में युद्ध का समय होता है।

Q2कवि के स्वर में देशभक्ति भाव की प्रधानता है।

Q3 कवि अपने गांव और अपने घर से मोह का बंधन इसलिए तोड़ना चाहता है ताकि वो मुसिबत के वक्त अपने देश के काम आ सके।।

Q4 कवि थाल में सजाकर अपना सब कुछ धरती मां को देना चाहता है और फूल ,चमन ,तृण तृण अर्पित कर ना चाहता है।

Q5भूमि, धरणी,।।

Q6 दो सैनिक के बीच संवाद

1.राज़ तुम अपने देश के साथ कभी भी गद्दारी मत कर ना

2.सर मैं मर भी जाऊं लेकिन ऐसा काम कभी नहीं करूंगा

1.तो तुम शपथ लेते हो ।

2. हां सर

1.तो तुम अभी एक मिशन पर जा रहें हों तुम्हें हमारे सैनिकों को पाकिस्तान से बचाकर लाना है और यह है तुम्हारी टीम

2.ठीक है सर,सर हमें कब जाना

1. कल रात 10बजें

2.सभी कल के लिए तैयार हो ये है ।

1.रात 10 बजे राज़ तुम तैयार हो 2. हां सर

1.जय हिन्द

2.जय हिन्द सर

वो लोग जाते हैं लड़ाई होती हैं सभी लोग आ जाते हैं1.राम राज़ कहा है सर वो नहीं है उनका पार्थिक शरीर है

1.सब सलामी देंगे जय हिन्द

Similar questions