समर्थन मूल्य क्या है
Answers
Explanation:
केंद्र सरकार ने देश के किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने रबी की फसलों के नए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने गेंहू के एमएसपी में 85 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, बाजरे के दाम में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये से बढ़कर 1925 रुपये हो गया है. आइए जानते हैं MSP, ये क्या होता है और किसानों को इसका फायदा कैसे मिलता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
बता दें कि किसानों को उसकी फसल का लागत से ज्यादा मूल्य मिले, इसके लिए भारत सरकार देशभर में एक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करती है. खरीदार नहीं मिलने पर सरकार MSP पर किसान से फसल खरीद लेती है. इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.
अगर देश में फसल का उत्पादन बढ़ता है तो बिक्री मूल्य कम हो जाता है. कृषि उत्पादों के मूल्यों में गिरावट को रोकने के लिए सरकार मुख्य फसलों का एक न्यूनतम बिक्री मूल्य निर्धारित करती है. जो एक सत्र के लिए मान्य होता है.
please follow me friend and make me as brainliest