Hindi, asked by azhar12363, 10 months ago

Samas
1.समास किसे कहते हैं ?
2.समास विग्रह से क्या तात्पर्य है ?3.अर्थ के आधार पर समास के कितने भेद हैं ?
4.तत्पुरुष समास में समस्त पद का विग्रह करते समय किसका प्रयोग होता है?
5. जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', अथवा ' या 'लगता है ,उसे कौन सा समाज कहते हैं?
6. जिस समास में पहला पद संख्यावाचक हो, उसे क्या कहते हैं? 7.जिस समाज में पहले तथा दूसरे पद में विशेषण -विशेष्य या उपमान- उपमेय हो,उसे क्या कहते हैं ?
8.जहां समस्त पद में आए दोनों पद गौण होते हैं तथा समस्त पद किसी तीसरे के विषय में संकेत करे, वहां कौन सा समास होता है?
9.जिस समास में पहला पद अव्यय हो उसे क्या कहते हैं?
10. समास रचना में कितने पद होते हैं?उनके नाम लिखिए ।

Answers

Answered by patelnishaben47
10

Answer:

• दो भिन्न-भिन्न अर्थ वाले दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़ने से नया अर्थ वाला शब्द बनता है उसे समास कहते हैंl

• सामासिक शब्द 2 पदों के होते हैंl प्रथम पद को पुरवा पद तथा द्वितीय पद को उत्तर पर कहते हैंl जब दो से अधिक पद होते हैं तब प्रथम पद पुरवा पद , अंतिम पद उत्तर पद और बीच वाले पद को मध्यम पद कहते हैंl

• समास के प्रकार:-

1. द्वंद्व समास

2. तत्पुरुष समास

3. मध्यम पद लोपी समास

4. उपपद समास

5. कर्मधारय समास

6. बहुव्रीहि समास

7. अव्ययीभाव समास

8. द्विगु समास

• तत्पुरुष समास का विग्रह करते समय विभक्ति का उपयोग होता हैl जैसे कि, नो नी ना....

• जिस समास का विग्रह करके और ,अथवा ,या लगता है... उसे द्वंद्व समास कहते हैंl

• जिस समास में पहला पद संख्या वाचक होता है उसे द्विगु समास कहते हैंl

• जिस समास में विशेषण या विशेष्य होता है उसे कर्मधारय समास कहते हैंl

• जी समझ में आ गया तथा क्रिया विशेषण का उपयोग किया हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैंl

• जिस समाज में पूर्व पद तथा उत्तर पद के बीच में मध्यमपद होता है और उस मध्यम पद का लोप हुआ होता है उसे मध्यम पाद लोपी समास कहते हैंl

Answered by purneshkumar41
5

Answer:

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते है वहां पर कौन सा समास होता है ? *

Similar questions