Hindi, asked by Shivamrajput3691, 11 months ago

Samas bigrah of chaumasa

Answers

Answered by asdfgh123456
7
chaar maso ka samahar


this is द्वंद्व समास
Answered by Priatouri
6

चार मासों का समाहार।

Explanation:

एक ऐसी प्रक्रिया किसके द्वारा 2 या उससे अधिक शब्दों को छोटा कर कर एक नया रूप दिया जाता है और समाज के नाम से जानते हैं।

ऐसी ही एक अन्य प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में बांटा जाता है को हम समास विग्रह के नाम से जानते हैं।

दिया गया शब्द द्विगु समास का उदाहरण है।

द्विगु समास में प्रथम पद संख्यावाचक विशेषण होता है और दूसरा पद विशेष्य होता है।

द्विगु समास के कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार है:

  • पंचतत्व अर्थात पंच तत्वों का समूह
  • नवरत्न पदार्थ नौ रत्नों का समाहार
  • त्रिवेदी अर्थात तीन वेदों का ज्ञाता

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

लाल और पीला= द्वंद्व समास।

https://brainly.in/question/7219306

Similar questions